logo

रक्त की कमी के चलते नहीं ना जाए किसी की जान इसलिए करें रक्तदान :रक्तवीर राजेश डुडेजा दो ग्रामीण युवाओं ने रक्तदान कर

रक्त की कमी के चलते नहीं ना जाए किसी की जान इसलिए करें रक्तदान :रक्तवीर राजेश डुडेजा

दो ग्रामीण युवाओं ने रक्तदान कर बचाई छोटे बच्चे की जान

जनता तो पूछेगी, भगवत कौशिक। भिवानी - इलाज की सुविधा होने के बाद भी कई बार लोगों के जीवन की डोर सिर्फ इसलिए टूट जाती है कि उन्हें समय पर खून नहीं मिलता। रक्तदान से किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। आज भी लोग गलत धारणाओं के कारण रक्तदान करने में हिचकते हैं, जबकि रक्तदान करने से रक्तदाता का कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है।

आज इसी कड़ी में भिवानी के निजी अस्पताल में दाखिल छोटे बच्चे के लिए दो यूनिट फ्रेश ब्लड की जरूरत पड़ने पर रक्तवीर राजेश डुडेजा टीम के सक्रिय रक्तदाता दिनोद गांव से विकास कुमार व दिनेश कुमार ने रात्रि में भिवानी के फ्रीडम ब्लड बैंक में पहुंच कर निस्वार्थ भाव से रक्तदान कर बच्चे की जान बचाई।

इस अवसर पर रक्तवीर राजेश डुडेजा ने बताया कि रक्त एक मात्र ऐसा जीवनदायिनी पदार्थ है जिसका किसी फैक्ट्री मे निर्माण नहीं हो सकता।रक्त की कमी को स्वैच्छिक रक्तदाताओं द्वारा बढचढ कर रक्तदान करने से ही पूरा किया जा सकता है। यदि हमारे रक्त की एक बूंद से किसी की जिंदगी बच जाए तो इससे बडा पुण्य का काम ओर हो ही नहीं सकता। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन राहुल तंवर व संदीप नैन ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और लोगों से रक्तदान की मुहिम से जुडने का आह्वान किया।

34
4076 views
  
1 shares